गुण्टर ग्रास 1999 में नोबेल पुरस्कार साहित्य विजेता नोबल पुरस्कार से सम्मानित जर्मनी के लेखक गुण्टर ग्रास का 13 अप्रैल 2015 को 87 वर्ष की उम्र में देहान्त हो गया। ‘द टिन ड्रम’ नामक मशहूर उपन्यास के लेखक ग्रास के प्रकाशक ने मीडिया को बताया कि लुइबेक शहर के एक क्लिनिक में गुण्टर ग्रास ने अन्तिम साँसें लीं। गुण्टर ग्रास ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी की नाज़ीवादी सेना में काम किया था। लेकिन उनका कहना था कि उन्होंने दमन और हत्याओं में सेना का हाथ नहीं बँटाया था। उनका महत्वपूर्ण उपन्यास, द टिन ड्रम, 1959 में प्रकाशित हुआ था। बाद में इस किताब पर बनी फ़िल्म को ऑस्कर और कान में पाल्म डि ओर पुरस्कार मिले। बाद में वह 1990 में जर्मनी के एकीकरण के बहुत बड़े आलोचक रहे और कहते रहे कि यह बहुत जल्दबाज़ी में किया गया था।