गुडनी जोहान्सन (जन्म 26 जून 1968)एक इतिहासकार हैं। वे आइसलैंड के नये राष्ट्रपति चुने गये हैं, जो 1 अगस्त 2016 को अपना पदभार ग्रहण करेंगे। वे ओलाफुर ग्रिमसन का स्थान लेंगे जो 1996 से इस पद पर बने हैं। निर्वाचित होने से पूर्व वे आइसलैंड विश्वविद्यालय में इतिहास के प्राध्यापक थे तथा किसी भी राजनीतिक दल से संबद्ध नहीं थे। अपने चुनाव प्रचार में उन्होंने ऐसे सांविधानिक प्रावधान की वकालत की जिसमें नागरिकों को जनमत संग्रह के पहल का अधिकार हासिल हो।[1]

गुडनी जोहान्सन

गुडनी जोहान्सन


आइसलैंड के राष्ट्रपति
निर्वाचित
Taking office
1 अगस्त 2016
प्रधान  मंत्री सिगुर्दुर इंगि जोहान्सन
पूर्वाधिकारी ओलाफुर रगनार ग्रीमसन

जन्म 26 जून 1968 (1968-06-26) (आयु 56)
रेव्जाविक, आइसलैंड
राजनैतिक पार्टी निर्दलीय
जीवन संगी एलिन हेराल्डडोटिर (1995–?)
एलिजा रीड (2004–वर्तमान)
संतान 5
विद्या अर्जन वारविक विश्वविद्यालय
आइसलैंड विश्वविद्यालय
बॉन विश्वविद्यालय
सेंट एंटनी कॉलेज, ऑक्सफोर्ड
क्वीन मैरी विश्वविद्यालय

लंदन

पेशा इतिहासकार


  1. "About Guðni Th. Jóhannesson" [गुडनी जोहान्सन के बारे में] (अंग्रेज़ी में). मूल से 3 अक्तूबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 1 जुलाई 2016.