गुरूसाई दत्त (जन्म: १ मार्च १९९०) एक भारतीय बैडमिंटन खिलाडी हैं। इन्होने २००८ कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक और २०१४ कॉमनवेल्थ गेम्स, ग्लासगो में कास्य पदक जीता।[2][3]

आर. एम. वी. गुरूसाई दत्त
व्यक्तिगत जानकारी
जन्म नाम Rajah Menuri Venkata Gurusaidutt
जन्म 1 मार्च 1990 (1990-03-01) (आयु 34)
ऊँचाई 5'8"
राष्ट्र  भारत
Men's singles
उच्चतम वरीयता 20 (15 अगस्त 2013)
वर्तमान वरीयता 24[1] (27 सितम्बर 2013)
बीडबल्युएफ प्रालेख
  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 3 मार्च 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 4 अगस्त 2014.
  2. V. V., Subrahmanyam (18 अक्टूबर 2008). "Guru Sai Dutt bags gold". The Hindu. मूल से 21 जुलाई 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 16 अक्टूबर 2010.
  3. V. V., Subrahmanyam (10 जनवरी 2009). "They are raring to go". The Hindu. मूल से 29 मई 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 16 अक्टूबर 2010.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें