गुलाब कोठारी भारत के एक सम्वेदनशील लेखक ,पत्रकार तथा संपादक है ये वर्तमान में दैनिक समाचार पत्र राजस्थान पत्रिका के प्रधान सम्पादक है। उन्हें 2002 में नीदरलैन्द के इन्टर्कल्चर विश्व विद्यालय ने फिलोसोफी में डि लिट की उपाधि से सम्मानित किया [1][2][3] इनको 2019 में राजा राममोहन रॉय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया

गुलाब कोठारी
राष्ट्रीयता भारतीय
पेशा लेखक ,पत्रकार ,सम्पादक
  • The Universe: Manifestation of Consciousness[4]
  • गीता विज्ञान उपनिषद
  1. अफाक्स Archived 2015-07-20 at the वेबैक मशीन राजस्थान पत्रिका समाचार पत्र के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी को मूर्तिदेवी पुरस्कार
  2. अमेज़न.इन[मृत कड़ियाँ] पर गुलाब कोठारी की पुस्तकें
  3. राजस्थान पत्रिका Archived 2016-01-14 at the वेबैक मशीन गुलाब कोठारी
  4. "gulab-kothari-author-and-editor-in-chief-of-rajasthan-patrika". theweek.in. मूल से 18 नवंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 18 नवंबर 2018.