गुलाम मोहम्‍मद खान,भारत के उत्तर प्रदेश की पंद्रहवी विधानसभा सभा में विधायक रहे। 2007 उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में इन्होंने उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कैसरगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से बसपा की ओर से चुनाव में भाग लिया। [1]माननीय श्री गुलाम मोहम्मद खाँ जिन्होंने अलीगढ़ एवं लखनऊ विश्वविद्यालय से उच्च शिच्छा ग्रहड़ कर अपने पौत्रक गांव कसमंडा-घुरनपुर लौट आये आजादी के बाद भी समाज में अनेकानेक भांतिया ऊँच-नीच भेद-भाव,जाति- धर्म की विसंगतियों को देखकर मन विहवल हो उठा और इसे दूर करने का इरादा ठान लिया । अपने पिता श्री अली मोहम्मद ख़ाँ उर्फ भीखू खाँ और स्वन्त्रता संग्राम सेनानी एवं मंत्री-उत्तर प्रदेश शासन ठाकुर भगौती सिंह की प्रेरणा से राजनीति जीवन की शुरुआत की तथा सीधे जनता की भावना से जुड़ गए , एकता और अखंडता की मशाल जलाकर कर्म-पथ पर चल पड़े दूरदृष्टि, पक्का इरादा, कर्तव्यपरायणता,सत्यनिष्ठा को मंत्र मानते हुए सभी भाषाओं, सभी जातियो, जातियो, सभी धर्मो के लोगो में आत्मसम्मान एव राष्ट्रीय एकता ज्योति जलाने का काम किया । अपने सरल स्वभाव, मधुर वाड़ी, ईमानदारी और कर्मठता के बल बुते क्षेत्र की जनता की दिलो से जुड़ गए । क्षेत्र के स्वर्गीठ विकास के लिए बहुत कम उम्र में ही स्थानीय निकायों चुनाव में के पदों पर निवरोध तथा विभिन्न पदों पर चुनाव लड़कर विजयी रहे । कोआपरेटिव सदस्य, न्याय पंचायत, गन्ना डायरेक्टर, गन्ना विकास के डायरेक्टर, जरवल रॉड के उपाध्यक्ष, गन्ना विकास परिषद के अध्य्क्ष, कोआपरेटिव बैंक, कैसरगंज के डायरेक्टर, जरवल ब्लाक प्रमुख तथा जिलापंचायत सदस्य जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहकर कैसेगंज की सेवा की लिए सततृ क्रियाशील बने रहे । वर्तमान में क्षेत्र की जनता ने कैसरगंज क्षेत्र से ब0स0पा विधायक के रूप मेंअधिककधिक मतो से चुनकर प्रदेश में क्षेत्र के नेतृत्व ल लिए आपको चुनकर भेजा । अच्छी छवि , कुशल नेतृत्व से प्रदेश, प्रदेश के भी बाहर भी नाम रोशन किया । आपके द्वारा क्षेत्र के चहुमुंखी विकास को जितनी भी सराहना की जाए, कम है  

गुलाम मोहम्‍मद खान

कार्यकाल
2007 से 2012

राष्ट्रीयता भारतीय
  1. "उत्तर प्रदेश विधान सभा". मूल से 10 अगस्त 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 14 जून 2020.