गुस्ताख दिल एक भारतीय टेलीविजन धारावाहिक है जो लाइफ ओके पर सोमवार से शुक्रवार प्रसारित होता है। इसका प्रथम प्रसारण 05 अगस्त 2013 को हुआ था।[1] इस धारावाहिक में प्यार के एक त्रिकोणीय रिश्ते को दर्शाया गया है।

गुस्ताख दिल
शैलीप्रेम, नाटक
लेखकमिताली भट्टाचार्य
निर्देशकअंशुमन किशोर सिंह, इन्दर दास
रचनात्मक निर्देशकमधुरा रैपसंग
प्रारंभ विषयगुस्ताख दिल
मूल देशभारत
मूल भाषा(एँ)हिन्दी
सीजन की सं.01
एपिसोड की सं.कुल 334
उत्पादन
निर्मातामिताली, रवि ओझा
संपादकजनक चौहान
प्रसारण अवधिलगभग 24 मिनट
मूल प्रसारण
नेटवर्कलाइफ ओके
प्रसारण05 अगस्त 2013 –
14 नवम्बर 2014

यह कार्यक्रम लाजो, निखिल एवं इशाना के बीच प्यार के त्रिकोणीय रिश्ते को प्रदर्शित करता है। लाजो एक ग्रामीण लड़की है और निखिल एक शहरी आधुनिक लड़का है जो बचपन से ही अपनी दोस्त इशाना से प्रेम करता है। यह कहानी लाजो और निखिल के आस-पास घूमती रहती है। लाजो निखिल के जीवन में आने वाली दूसरी औरत है।[2]

अभिनेता/अभिनेत्री भूमिका
सना अमीन शेख लाजो निखिल भारद्वाज
विभव रॉय निखिल भारद्वाज
पार्वती सहगल इशाना
मेघना मलिक बरखा भारद्वाज
इन्द्रनील भट्टाचार्य इन्द्र
राजीव कुमार सम्राट
गरिमा श्रीवास्तव सरस्वती
सुशील बौंठियाल राम बचन
पायल राजपूत ईशानी
अनीता कनवाल नानीमां
सिद्धांत कर्णिक सागर खुराना
श्रद्धा जयसवाल आयशा भारद्वाज
  1. "दिलों पर राज करने आ रही है लाजो". लाइव हिंदुस्तान. 4 अगस्त 2013. मूल से 10 सितंबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 सितम्बर 2014.
  2. "गुस्ताख दिल का संक्षिप्त विवरण". दैनिक ट्रिब्यून. अगस्त 2013. अभिगमन तिथि 9 सितम्बर 2014.[मृत कड़ियाँ]

इन्हें भी देखें

संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें