गूगल ट्रान्सलेटर टूलकिट

यह अनुवादको की सहायता के लिए बनाया गया है।

गूगल अनुवादक यंत्रावली (Google Translator Toolkit) एक वेब अप्लिकेशन है जो अनुवादकों की सहायता के लिये डिजाइन किया गया है। यह पहले अनुवाद स्मृति द्वारा अनुवाद करने की कोशिश कर्ता है और जिन शब्दों/वाक्यांशों की अनुवाद-स्मृति नहीं मिलती, उनका अनुवाद वह गूगल ट्रान्सलेट की सहायता से पूरा करता है। गूगल अनुवादक यंत्रावली की सहायता से अनुवादक अपने कार्य को व्यस्थित कर सकते हैं और साझा किये गये अनुवादों, शब्दावलियों तथा अनुवाद स्मृतियों का उपयोग कर सकते हैं। इसकी सहायता से एम एस वर्ड के डॉक्युमेन्ट, ओपेन डॉक्युमेन्ट, रिच टेक्स्ट फॉर्मट के डॉक्युमेन्ट, एचटॉएमएल, टेक्ट तथा विकिपीडिया के लेख अनूदित किये जा सकते हैं।

गूगल अनुवादक यंत्रावली
Google Translator Toolkit
Translator Toolkit logo.png
विकासकर्ता Google Inc
मौलिक संस्करण June 8, 2009
जालस्थल translate.google.com/toolkit

सितंबर 2019 में गूगल ने घोषणा की है कि दिसंबर 4, 2019 को ट्रान्सलेटर टूलकिट को बंद कर दिया जायेगा। गूगल ने यह निर्णय इस यंत्रावली के घटते प्रयोग तथा गूगल ट्रान्स्लेट जैसे अन्य बढ़िया अनुप्रयोगों की उपलब्ध्ता के चलते लिया है।[1]

इन्हें भी देखेंसंपादित करें

सन्दर्भसंपादित करें

  1. "Google Translator Toolkit is shutting down". Google. मूल से 15 नवंबर 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2019-09-20.