गेघार्कुनिक प्रांत

(गेघारकुनिक प्रांत से अनुप्रेषित)

गेघार्कुनिक आर्मेनिया का एक प्रांत है। इसकी जनसंख्या २,१५,७७१ है। यह आबादी देश की कुल आबादी का ७.२% है। यहां का जनसंख्या घनत्व ५८.९/km² (१५२.६/sq mi) है। यहां की राजधानी गावर है।[1][2]

गेघार्कुनिक प्रांत
  1. "संग्रहीत प्रति" (PDF). मूल से 10 अक्तूबर 2017 को पुरालेखित (PDF). अभिगमन तिथि 25 मई 2015.
  2. "संग्रहीत प्रति". मूल से 20 अप्रैल 2008 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अप्रैल 2008.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें

गेघार्कुनिक प्रांतीय सरकार की वेबसाइट