गोदान (फ़िल्म)

हिन्दी भाषा में प्रदर्शित चलवित्र
(गोदान(फ़िल्म) से अनुप्रेषित)

गोदान १९६३ में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है। यह हिन्दी के प्रसिद्ध कथाकार प्रेमचंद के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है।

गोदान
लेखक प्रेमचंद
प्रदर्शन तिथि
1963
लम्बाई
मिनट
देश भारत
भाषा हिन्दी

गोदान मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित उपन्यास है. इसका शाब्दिक अर्थ है कि गो यानि गाय और दान यानि बिना किसी मुल्य की दी गई,अतः गाय का दान। इस उपन्यास में प्रेम चन्द्र की पत्नी का नाम धनिया और बेटे का नाम गोबर था।

मुख्य कलाकार

संपादित करें

धीरेन्द्र सिह यादव, शिवदयाल सिह, सोनू गुप्ता

रोचक तथ्य

संपादित करें

बौक्स ऑफिस

संपादित करें

समीक्षाएँ

संपादित करें

नामांकन और पुरस्कार

संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें