गोपथ नदी भारतीय राज्य झारखंड में रोहतास पठार से होकर बहने वाली के नदी है। यह नदी ओखरियाँ नामक झरने के लिए प्रसिद्ध है जिसकी ऊँचाई 90 मीटर है। यह झरना भारतीय पठार के उत्तरी किनारे पर पायी जाने वाली प्रपात-रेखा के सहारे स्थित एक झरना है।[1]

  1. K., Bharatdwaj (2006). Physical Geography: Hydrosphere (अंग्रेज़ी में). Discovery Publishing House. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 9788183561679. मूल से 8 अगस्त 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 8 अगस्त 2018.