गोपाल प्रसाद पाराजुली

गोपाल प्रसाद पाराजुली (जन्म: तानाहूं जिला, 28 अप्रैल 1953) नेपाल के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश हैं। इस पद पर उन्होंने देश की प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की का स्थान लिया है। वे 7 जून, 2017 से लगातार कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में नेपाल सर्वोच्च न्यायालय में अपनी सेवाएँ दे चुके हैं। पैराजूली ने लंबे समय तक कानून की प्रेक्टिस की। उनकी प्रथम न्नियुक्ति 1990 में तदर्थ न्यायाधीश के रूप में हुयी थी। [2]

माननीय मुख्य न्यायाधीश
गोपाल प्रसाद पाराजुली

नेपाल का सर्वोच्च अदालत
पद बहाल
17 जुलाई, 2017 – अवलंबी
नियुक्त किया नेपाल की संवैधानिक परिषद
पूर्वा धिकारी सुशीला कार्की

जन्म 28 अप्रैल 1953 (1953-04-28) (आयु 71)[1]
तानाहूं जिला, नेपाल
  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 21 जुलाई 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 24 जुलाई 2017.
  2. "संग्रहीत प्रति". मूल से 22 फ़रवरी 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 24 जुलाई 2017.