गोली का परिक्षण
गोली के परिक्षण के दौरान बंदूक से निकली गोली के आधार पर आग्न्याशास्त्र का काल्लिब्रे, प्रकार, मॉडल तथा निर्माता का पता लगाया जा सकता है|गोली के प्रकरण से संदिग्ध आग्न्याशास्त्र के नियंत्रण फायर करने से उस गोली का वैयक्तिकरण भी करते है|शॉटगन के प्रकरण में उससे निकली गोली का बोर ज्ञात करना तथा स्लग या गोलाकार गोली उपलब्ध होने से संदिग्ध शॉटगन के नियंत्रण फायर से प्राप्त नमूने से उसकी तुलना करना भी गोली के परिक्षण द्वारा ही किया जाता है|