गोष्ठ पाल

भारतीय फुटबॉलर

गोष्ठ बिहारी पाल, (20 अगस्त 1896 – 8 अप्रैल 1976) एक पेशेवर भारतीय फुटबाल खिलाड़ी और भारत की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के पहले कप्तान थे। गोष्ठ का जन्म बंगाल प्रेसीडेंसी के फरीदाबाद जिले के भोजेश्वर (वर्तमान में बांग्लादेश में स्थित) में हुआ। वो बचपन में ही कोलकाता आ गये और जीवन भर कोलकाता में ही रहे। भारत सरकार ने 1962 में उन्हें खेलों के लिए पद्म श्री पुरस्कार से सम्मनित किया।[1]

गोष्ठ पाल
गोष्ठ पाल 1996 की डाकटिकट पर
व्यक्तिगत विवरण
नाम गोष्ठ बिहारी पाल
जन्म तिथि 20 अगस्त 1896
जन्म स्थान भोजेश्वर, बंगाल प्रेसीडेंसी, ब्रिटिश भारत (वर्तमान बांग्लादेश)
मृत्यु तिथि 8 अप्रैल 1976(1976-04-08) (उम्र 79 वर्ष)
खेलने की स्थिति सेंटर बैक
नम्बर 5
वरिष्ठ क्लब
वर्ष क्लब खेल (गोल)
1907–1912 कुमारतुली 11 (0)
1912–1936 मोहन बागान 617 (43)
राष्ट्रीय टीम
1924 – 1935 इंडिया 37 (5)
  • केवल घरेलू लीग में वरिष्ठ क्लब उपस्थिति और किए गए गोलों की संख्या .

  1. "पद्म श्री पुरस्कार १९६२". मूल से 16 जुलाई 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 15 जून 2014.