गौड़ी टोका (जन्म १७ जून १९९४) पापुआ न्यू गिनी के एक क्रिकेट खिलाड़ी हैं।[1] अगस्त २०१९ में, उन्हें २०१९ स्कॉटलैंड त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए पापुआ न्यू गिनी के एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ODI) टीम में मौका दिया गया था।[2]उन्होंने १४ अगस्त २०१९ को ओमान के खिलाफ एक दिवसीय मैच में पदार्पण किया।[3]

  1. "Gaudi Toka". ESPN Cricinfo. मूल से 14 अगस्त 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 22 May 2019.
  2. "Two New Faces Join Barras On Scotland Tour". Post Courier. मूल से 7 अगस्त 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 8 August 2019.
  3. "1st Match, ICC Men's Cricket World Cup League 2 at Aberdeen, Aug 14 2019". ESPN Cricinfo. अभिगमन तिथि 14 August 2019.