गौडा और कुंबी गोवा के तटीय क्षेत्रों में रहने वाले मूल निवासी हैं। माना जाता है कि वे 'कोंकण' के मूल निवासी हैं। अधिकांश गौडा और कुंबी लोक-हिन्दुधर्म के अनुयायी हैं किन्तु बहुत से गौडा और कुंबियों को ईसाई मिशनरियों ने पुर्तगाली शासन के समय में ईसाई बना दिया। किन्तु वे (ईसाई) लोग भी अपनी लोक संस्कृति को बनाये हुए हैं। [1]

गोवा के कुंबी, पारम्परिक वस्त्रों में
  1. Kerkar, Rajendra (22 January 2017). "Back to the cradle of tribal civilization". द टाइम्स ऑफ़ इण्डिया.