के आर गौरी अम्मा (जन्म 21 जून 1919)[1] [2] केरल की एक राजनेत्री हैं। सम्प्रति वे जनाधिपत्य संरक्षण समिति (JSS) नामक राजनैतिक दल की प्रमुख हैं। इस दल के निर्माण के पूर्व वे केरल के साम्यवादी आन्दोलन के अग्रणी नेताओं में से एक हुआ करतीं थीं। केरल के साम्यवादी सरकार में वे सन् 1957, 1967, 1980, और 1987 में मन्त्री रहीं। इसके अलावा वे सन २००१ से सन २००६ तक कांग्रेस के नेतृत्व वाली केरल की सरकार में मन्त्री रहीं।[3]

के आर गौरी अम्मा
കെ. ആര്‍. ഗൗരിയമ്മ

केरल की प्रथम राजस्व मन्त्री
पद बहाल
5 अप्रैल1957 – 31 जुलाई1959
पद बहाल
6 मार्च 1967 – 1 नवंबर1969

राजस्व, बिक्री कर, नागरिक आपूर्ति, समाज कल्याण और कानून मंत्री
पद बहाल
25 जनवरी1980 – 20 अक्टूबर 1981

जन्म 21 जून 1919 (1919-06-21) (आयु 104)
पट्टानक्कड़, त्रावणकोर, ब्रिटिश भारत
जीवन संगी टी .वी .थॉमस
निवास अलाप्पुझा
शैक्षिक सम्बद्धता महाराजा कॉलेज, एर्नाकुलम
जालस्थल Government of Kerala

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Kerala Legislative Assembly site". मूल से 10 जनवरी 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 30 जून 2019.
  2. Kerala Legislative Assembly old site
  3. "The Pioneers: K.R. Gouri Amma". Frontline. 24 मई 2008. मूल से 2 जून 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 12 फ़रवरी 2010.

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें