सिरोही भारतीय राज्य राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले की चौथ का बरवाड़ा तहसील का एक गाँव है।

1."भौगोलिक स्थिति" _ यह गांव दोनो ओर से बनास व गलवा नदी से गिरा हुआ है दोनो नदियों के संगम स्थल पर शिव मंदिर स्थित है उसके पास ही सुंडा का बालाजी नामक प्रसिद्ध मंदिर स्थित है वर्षा ऋतु में यह गांव टापू बन जाता है गांव के प्रमुख तीनो मार्गो पर तीन बालाजी के मंदिर स्थित है गांव पहाड़ की तलहटी में स्थित है जो गांव को प्राकृतिक आपदाओं से बचाता है इस गांव को मीणा जाति के ताजी गोत्र के लोगो ने बसाया था[उद्धरण चाहिए]

2."जनसंख्या"_आज भी इस गांव में 75% आबादी आदिवासी मीणा समाज की है। ओर मीणा जाति के अलावा रेबारी(राईका), ओर गुर्जर जाति भी निवास करती है। 2011की जनगणना अनुसार गांव में कुल जनसंख्या 723 है 390 पुरुष और 333 महीला है[उद्धरण चाहिए]


जनसख्यां की स्थिति संपादित करें

सिरोही गाँव में कुल घरों की संख्या 160 है वहीं कुल जनसंख्या 723 है जिसमें से 390 पुरुष एवं 333 महिलाएँ हैं जो 2015 में लगभग एक हजार के करीब ही पहुँच चुकी होगी[उद्धरण चाहिए]