ग्रीन सेना या ग्रीन आर्मी एक माओवाद-समर्थक संगठन है। लातेहार, महुआडांड़ थाना क्षेत्र के कुदालखाड़ जंगल से पुलिस ने छापामारी कर आपराधिक संगठन ग्रीन आर्मी के मुख्या चरकु यादव उर्फ महेन्द्र उर्फ ग्रीन को जनवरी 2014 में गिरफ्तार कर लिया है और इस प्रकार से इस संगठन पर रोक लगा दी है।

हाल के आपराधिक मामले

संपादित करें

पूछताछ के क्रम में इसने गुमला लातेहार के सीमा पर हाल के दिनों में ट्रक में लगाई गई आग की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। बताया जाता है कि पहले वह भाकपा माओवादी में काम करता था। बाद में संगठन से भाग कर अपना गिरोह बना लिया और लोगों में भय बनाकर आते-जाते लोगों से पैसा वसूलने का काम करता था।[1]

  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 5 मार्च 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 25 फ़रवरी 2014.