लखनऊ का घंटाघर भारत का सबसे ऊंचा घंटाघर है। इसे ब्रिटिश वास्तुकला के सबसे बेहतरीन नमूनों में माना जाता है। २२१ फीट ऊंचे इस घंटाघर का निर्माण अवध के आठवें नवाब नवाब नसीरूद्दीन हैदर (1827-37) ने सर जार्ज कूपर के आगमन पर करवाया था। जो अवध प्रान्त के प्रथम लेफ्टिनेंट गवर्नर थे।

घंटाघर, लखनऊ

लखनऊ का घंटाघर
सामान्य जानकारी
स्थापत्य कला ब्रिटिश वास्तुकला
कस्बा या शहर लखनऊ
देश भारत
निर्देशांक 26°51′38″N 80°54′57″E / 26.860556°N 80.915833°E / 26.860556; 80.915833
तकनीकी विवरण
आकार २२१ फीट
डिजाइन और निर्माण
ग्राहक नवाब नसीरूद्दीन हैदर
अभियंता फ्रेडरिक विलियम्स स्टीवन्स