घटीयंत्र (clockwork) वह मेकैनिज्म है जिसके द्वारा यांत्रिक घड़ी चलती है। घटीयंत्र का उपयोग अन्य युक्तियों में भी किया जाता है। घटीयंत्र में गीयरों की जटिल शृंखला लगी रहती है।

गीयर और इस्केप मेकैनिज्म
१९०४ में निर्मित एक दीवाल घड़ी की मेकेनिज्म
  • यांत्रिक घड़ियों में
  • चाबी से चलने वाले खिलौनों में
  • प्रकाश स्तम्भ के लेंसों को घुमाने के लिये
  • उन्नीसवीं शताब्दी में अत्यन्त लोकप्रिय संगीत-बक्सों (Music boxes) में
  • 1930 के दशक के पहले की फोटोग्राफी में
  • कम शक्ति के विद्युत-युक्तियों में : घटीयंत्र रेडियो

इन्हें भी देखें

संपादित करें