घनश्याम तिवाड़ी (जन्म 19 दिसंबर 1947) एक भारतीय राजनीतिज्ञ तथा वे वर्तमान में राजस्थान से राज्यसभा के सांसद हैं। वे 2013 और 2018 के बीच राजस्थान के सांगानेर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रहे हैं। तिवाड़ी भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं। 6 बार के विधायक तिवाड़ी एक ही निर्वाचन क्षेत्र से लगातार तीन बार चुनाव जीते। 2022 के राज्यसभा चुनावों में बीजेपी के प्रत्याशी के तौर पर ये देश के उच्च सदन राज्यसभा में पहुंचे हैं। वह राजस्थान के प्रमुख नेताओं में से एक हैं जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार (2003 से 2008) में वे शिक्षा मंत्री रहे। उनकी धर्मपत्नी का नाम श्रीमती पुष्पा तिवाड़ी हैं। इनके बड़े पुत्र का नाम आशीष तिवाड़ी है ये राज्यसभा मै उपसभापति भी रहे है

घनश्याम तिवाड़ी
घनश्याम तिवाड़ी

पदस्थ
कार्यालय ग्रहण 
जुलाई 2022
चुनाव-क्षेत्र राजस्थान

जन्म 19 दिसम्बर 1947 (1947-12-19) (आयु 76)
खूड़, सीकर
नागरिकता भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
जीवन संगी पुष्पा तिवाड़ी
बच्चे 2 पुत्र और 1 पुत्री
निवास श्यामनगर, जयपुर
जालस्थल http://www.myvahini.com


सांसद बने घनश्याम तिवाड़ी से ज्यादा रुपए तो उनकी पत्नी कमाती है, मनी मैनेजमेंट में तीन गुना भारी

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें