घनसाली (Ghansali) भारत के उत्तराखण्ड राज्य के टिहरी गढ़वाल ज़िले में स्थित एक गाँव है। यह एक रमणीय पर्वतीय स्थल है, जिसके एक ओर भीलांगना नदी और दूसरी ओर घने वन हैं। समीप ही भीलांगना और बाल गंगा का संगमस्थल है। घनसाली का हनुमान मन्दिर प्रसिद्ध है - यहाँ हर वर्ष मेला लगता है और बहुत श्रद्धालु आते हैं।[1][2]

घनसाली
Ghansali
घनसाली is located in उत्तराखंड
घनसाली
घनसाली
उत्तराखण्ड में स्थिति
निर्देशांक: 30°25′52″N 78°39′18″E / 30.431°N 78.655°E / 30.431; 78.655निर्देशांक: 30°25′52″N 78°39′18″E / 30.431°N 78.655°E / 30.431; 78.655
देश भारत
प्रान्तउत्तराखण्ड
ज़िलाटिहरी गढ़वाल ज़िला
जनसंख्या (2011)
 • कुल392
भाषा
 • प्रचलितहिन्दी, गढ़वाली
समय मण्डलभामस (यूटीसी+5:30)

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. "Uttarakhand: Land and People," Sharad Singh Negi, MD Publications, 1995
  2. "Development of Uttarakhand: Issues and Perspectives," GS Mehta, APH Publishing, 1999, ISBN 9788176480994