घर्षण बल सूक्ष्मदर्शिकी

घर्षण बल सूक्ष्मदर्शिकी (Friction force microscopy (FFM)), बल क्रमवीक्षण सूक्ष्मदर्शिकी (scanning force microscopy) का उपक्षेत्र है जो दो लघु (सूक्ष्म) तलों के बीच सर्पण (स्लाइडिंग) के विरुद्ध लगने वाले पार्श्व बल (लैटरल फोर्स) के मापन पर आधारित है। इस तकनीक में, एक नुकीली वस्तु का नोंक किसी तल पर सरकाया जाता है तथा इस क्रिया में लगने वाले पार्श्व बलों को रिकार्ड कर लिया जाता है। [1]