चंद्रमुखी (धारावाहिक)

"चन्द्रमुखी" एक टी.वी सिरीयल है। यह सीरीयल 30 अक्टूबर 2007 को डीडी नेशनल पर प्रसारित हुआ था। ये सिरीयल हर मंगलवार रात 10 बजे प्रसारीत होता था।

चंद्रमुखी
निर्देशक सुनील अग्निहोत्री
उद्गम देश भारत
मूल भाषा(एं) हिन्दी
सीजन कि संख्या 1
एपिसोड कि संख्या 91
उत्पादन
प्रदर्शित प्रसारण
नेटवर्क डीडी नेशनल
प्रकाशित 30 अक्टूबर 2007 (2007-10-30) –
 ()
संबंधित

इस सिरीयल की कहानी राजकुमारी चन्द्रमुखी पर आधारित है जो रुपनगर की राजकुमारी है जिसको पाने के लिये अनेक राजकुमार आते है पर चन्द्रमुखी के महल में रहने वाले षडयंत्रकारी सबको बँदी बना लेते है। अलकापुरी का राजकुमार वनराज जो अपने पिता की द्रष्टि लोटाने के लिये राजकुमारी चन्द्रमुखी के राज्य में जाता है। वनराज अमावस के श्राप से श्रापित है जो अमावस की रात को भेङिया बन जाता है।

ये एपिसोड पूरा नही है निर्देशक से निवेदन है फिर से सुरु करे और पूरे एपिसोड भी करे।

संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें