चक्रवाल विधि
चक्रवाल विधि, अनिर्धार्य वर्ग समीकरणों (indeterminate quadratic equations) को हल करने की एक प्राचीन भारतीय विधि है। इसके आविष्कार का श्रेय प्राय भास्कर द्वितीय को दिया जाता है किन्तु कुछ लोग इसका श्रेय जयदेव (950 ~ 1000 ई) को भी देते हैं। इसके द्वारा पेल के समीकरण का भी हल निकल जाता है।
यह एक चक्रीय विधि है जिसमें गणितीय आगमन (mathematical induction) के बीज छिपे हुए थे। इस विधि का नाम 'चक्रवाल' (चक्र की तरह वलयिय (भ्रमण)) इसलिए पड़ा है क्योंकि इसमें कुट्टक से गुण लब्धि के बाद पुनः वर्गप्रकृति और पुनः कुट्टक किया जाता है।[1]
६२८ ई में ब्रह्मगुप्त ने
- ( यहाँ N एक पूर्णांक है किन्तु पूर्णवर्ग नहीं है।)
x और y के सबसे छोटे पूर्णांकों के लिए इसका हल निकाला था। वे N के कुछ ही मानों के लिये इसका हल निकाल सके, सभी के लिये नहीं।
जयदेव (गणितज्ञ) और भास्कर (१२वीं शताब्दी) ने चक्रवाल विधि का उपयोग करते हुए इस समीकरण का सबसे पहले हल प्रस्तुत किया था। उन्होने निम्नलिखित समीकरण का हल दिया है-
उनके द्वारा निम्नलिखित हल दिया गया है-
यह समस्या बहुत कठिन समस्या है क्योंकि x और y के मान बहुत बड़े आते हैं। इसकी कठिनाई का अनुमान इससे ही लगाया जा सकता है कि यूरोप में इसका हल विलियम ब्राउंकर (William Brouncker) ने १६५७-५८ में जाकर निकाला था।
अपने बीजगणित नामक ग्रन्थ में भास्कराचार्य ने चक्रवाल विधि का वर्णन इस प्रकार किया है-
- ह्रस्वज्येष्ठपदक्षेपान् भाज्यप्रक्षेपभाजकान्।
- कृत्वा कल्प्यो गुणस्तत्र तथा प्रकृतितश्च्युते॥
- गुणलब्धिः पदं ह्रस्वं ततो ज्येष्ठतमोऽसकृत्।
- त्यक्त्वा पूर्वपदक्षेपांश्चक्रवालमिदं जगुः॥
- चतुर्द्वेकयुतावेवमभिन्ने भवतः पदे।
- चतुर्द्विक्षेपमूलाभ्यां रूपक्षेपार्थभावना॥[2]
- (Considering the lesser root, greater root and interpolator (क्षेप) as the dividend, addend and divisor respectively of (pulversier) the indeterminate multiplier of it should be so taken as will make the residue of the प्रकृति diminished by the square of that multiplier or the latter minus the प्रकृति (as the case may be) to be the least. That residue divided by the (original) interpolator is the (new) interpolator; it should be reversed in sign in case of the subtraction from the प्रकृति. The quotient corresponding to that value of the multiplier is the (new) lesser root, like wise is obtained the greater root. The same process should be followed putting aside (each time) the previous roots and the interpolator. This processiscalled चक्रवाल (or the cyclic method). By this method, there will appear two integral roots corresponding to an equation with ±1, ±2 or ±4 as interpolator. In order to derive integral roots corresponding to an equation with additive unity from those of the equation with the interpolator ±2 or ±4, भावना (should be applied).
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ गोलाध्याय Archived 2018-06-19 at the वेबैक मशीन (पृष्ट २१, व्याख्याकार केदारदत्त जोशी)
- ↑ The Chakraval method for solving quadratic indeterminate equations Archived 2017-01-10 at the वेबैक मशीन by MD Shrinivas
इन्हें भी देखें
संपादित करेंबाहरी कड़ियाँ
संपादित करें- बीजगणित-भाग २ (दुर्गा प्रसाद द्विवेदी)
- Introduction to chakravala
- THE CAKRAVĀLA METHOD FOR SOLVING QUADRATIC INDETERMINATE EQUATIONS ( M.D.SRINIVAS)
- New lights on Bhaskara's Chakravala Vidhi