चरघातांकी वृद्धि (Exponential growth) उस वृद्धि को कहते हैं जिसमें किसी समय पर वृद्धि की दर उस समय उस फलन के मान के समानुपाती हो।

इस ग्राफ में दिखाया गया है कि चरघातांकी वृद्धि (हरे रंग में) रैखिक वृद्धि (लाल) और घनात्मक वृद्धि दोनों से आगे निकल जाती है। ██ चरघातांकी वृद्धि ██ घनात्मक वृद्धि ██ रैखिक वृद्धि
अनुकूल परिस्थितियाँ मिलने पर जीवाणुओं की संख्या में वृद्धि, चरघातांकीय वृद्धि जैसी होती है।

बीजगणित का सहारा लेते हुए कहें तो , समय t का एक चरघातांकी फलन है।

इन्हें भी देखें संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें