चर्चगेट रेलवे स्टेशन

(चर्च गेट रेलवे स्टेशन से अनुप्रेषित)

चर्चगेट रेलवे स्टेशन (स्टेशन कोड: C) मुंबई उपनगरीय रेलवे की पश्चिमी लाइन पर स्थित दक्षिणी टर्मिनस है। यह दक्षिण मुंबई, महाराष्ट्र के चर्चगेट क्षेत्र में स्थित है। भीड़-भाड़ वाला चर्चगेट रेलवे स्टेशन, उपनगरीय (लोकल) ट्रेनों का प्रमुख स्टेशन है।

up
चर्चगेट
मुंबई उपनगरीय रेलवे स्टेशन
स्टेशन आंकड़े
पता चर्चगेट
लाइनें पश्चिमी लाइन
संरचना प्रकार भूमी पर मानक
प्लेटफार्म 4
पटरियां 4
अन्य जानकारियां
आरंभ 1867
विद्युतीकृत हाँ
स्टेशन कूट C
स्वामित्व रेल मंत्रालय, भारतीय रेल
किराया ज़ोन पश्चिम रेलवे
सेवायें
पहला स्टेशन   मुंबई उपनगरीय रेलवे   निकटतम स्टेशन
टर्मिनस साँचा:Mumbai Suburban Railway lines


सन्दर्भ संपादित करें