चामुंडा हिन्दू धर्म की एक प्रमुख देवी हैं। यह सुन्दरी रूप वाली भगवती पार्वती का काला और भयप्रद रूप है, जिसकी उत्पत्ति राक्षसों को मारने के लिये हुई थी। उनको ख़ासतौर पर पूरे भारत में पूजा जाता है। चामुंडा की व्युत्पत्ति काल अथवा समय से हुई है जो सबको अपना ग्रास बना लेता है। माँ का यह रूप है जो नाश करने वाला है पर यह रूप सिर्फ उनके लिए हैं जो दानवीय प्रकृति के हैं जिनमे कोई दयाभाव नहीं है। यह रूप बुराई से अच्छाई को जीत दिलवाने वाला है अत: माँ चामुंडा अच्छे शिव धर्म पर चलने वाले मनुष्यों की शुभेच्छु है और पूजनीय है। इनको महाकाली भी कहते हैं.

काली चामुंडा
संबंध महाविद्या, देवी
निवासस्थान शमशान
अस्त्र खप्पर मुण्ड – scimitar = मुण्डमाला
जीवनसाथी शिव
सवारी शव

चामुंडा कुंडलिनी

संपादित करें

चामुंडा देवी काली पार्वती का ही प्रचण्ड स्वरूप है जो मूलाधार चक्र मे एक बहुत ही मजबूत आधार तैयार करती है ओर शिव कुंडलिनी जागरण करने में बहुत ही सहायक है.

1-काली महाकाली

2- चामुंडामंदिर हिमाचल 3- शिव कुंडलिनी मंदिर