चाडी एक गांव छोटा सा है जो भारतीय राज्य राजस्थान तथा जोधपुर ज़िले के आउ तहसील में स्थित है।

इस गांव की सीमा नागौर जिले से लगती है। यह जोधपुर के फलोदी क्षेत्र के 70KM पूर्व दिशा में जैसलमेर नागौर रोड़ SH19 पर स्थित है। यह गांव फलोदी तहसील व नागौर जिले के एकदम मध्यवर्ग में है।

यहाँ पर मुख्यत सभी समुदाय के लोग रहते है , सभी भाईचारा की भावना से रहते है

चाडी गांव के ज्यादातर लोग खेती पर निर्भर करते है इस कारण रोजगार का साधन ही यही है। यहाँ के करीब 90% लोग कृषि पर निर्भर है। इस गांव में सिंचाई का मुख्य स्रोत ट्यूबवेल है।

2011 की भारतीय राष्ट्रीय जनगणना के अनुसार गांव की जनसंख्या 6200 है ।

चाडी आस्था का धार्मिक स्थान है । रामस्नेही संत श्री मेघुदास की जी जन्म और तप्पो भूमि है । और चाडी से आपको गुजरात , महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश , उत्तरप्रदेश , हिमाचल, उत्तराखंड कर्नाटक , तेलगाना इन सब राज्यो में जाने के लिए बस मिल जाएगी । [1] है।