चारामा (Charama) भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के कांकेर ज़िले में स्थित एक नगर है। यह इसी नाम की तहसील का मुख्यालय भी है। यह नगर महानदी के किनारे बसा हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 यहाँ से गुज़रता है।[1][2] चारामा में रामायण कालीन पुरातात्विक भित्ति चित्र निकट के गंडागौरी ग्राम की पहाड़ियों में स्थित है क्षेत्र गौण खनिज से परिपूर्ण हैं, चारामा के द्वितीय सरपंच शिवराम जैन (1960-62) जी रहे, जिन्होंने चारामा नगर में महाराष्ट्र एवं हरियाणा से आए बीड़ी श्रमिको को बसने के लिए गांव में जमीनें और सुविधाएं उपलब्ध कराई, l

चारामा
Charama
चारामा is located in छत्तीसगढ़
चारामा
चारामा
छत्तीसगढ़ में स्थिति
निर्देशांक: 20°29′20″N 81°22′08″E / 20.489°N 81.369°E / 20.489; 81.369निर्देशांक: 20°29′20″N 81°22′08″E / 20.489°N 81.369°E / 20.489; 81.369
देश भारत
प्रान्तछत्तीसगढ़
ज़िलाकांकेर ज़िला
जनसंख्या (2011)
 • कुल9,707
भाषाएँ
 • प्रचलितहिन्दी, छत्तीसगढ़ी
समय मण्डलभामस (यूटीसी+5:30)

इन्हें भी देखें

संपादित करें