1880 नैनो टेक्नोलाॅजी का वर्तमान समय में सर्वाधिक प्रभाव चिकित्सा के क्षेत्र मे ही देखने को मिल रहा है। वैज्ञानिक इस तकनीक का इस्तेमाल कर गोल्ड पार्टीकल बेक्टीरिया ट्यूमर सेल्स का निर्माण कर रहे है। जो कैंसर की समूची प्रर्किया को ही बदल दिया है। इससे ट्यूमर के खतरनाक तत्व को ही खत्म कर दिया जाता है। इसके अलावा विशेषज्ञ ऐसी कलाई घड़ी के रूप मे नैनो टेक्नोलाॅजी आधारित डिवाइज का विकास करने मे लगे है, जिसके माध्यम से आप सहज ही अपने शरीर के तापमान एवं बिमारियों का पता लग पाॅएगे। रोग उत्पन्न होते ही उसका पता लग जाने और इलाज हो जाने से व्यक्ति की औसत आयु मे वृध्दि होना स्वाभाविक है।