चितरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान


चितरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (Chittaranjan National Cancer Institute / CNCI) भारत का एक कैन्सर चिकित्सा अस्पताल है। यह भारत के २५ क्षेत्रीय कैंसर केन्द्रों में से एक है। [1][2][3] यह संस्थान कोलकाता में जतिन दास पार्क मेट्रो स्टेशन के पास है। इसकी स्थापना महान स्वतन्त्रता सेनानी चित्तरंजन दास की याद में २ जनवरी १९५० को की गई थी और तब इसका नाम "चित्तरञ्जन कैन्सर अस्पताल" रखा गया था।

चितरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान
चितरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान की आधिकारिक सील
चितरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान की आधिकारिक सील

स्थापित2nd January, 1950
प्रकार:सार्वजनिक
अध्यक्ष:स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्रालय
निदेशक:डॉ जयन्त चक्रवर्ती
अवस्थिति:कोलकाता, पश्चिम बंगाल, भारत
(22°31′30″N 88°20′48″E / 22.5251°N 88.3467°E / 22.5251; 88.3467)
परिसर:नगरीय
जालपृष्ठ:Official Site
  1. "Chittaranjan National Cancer Institute Official Website". Archived from the original on 29 सितंबर 2017. Retrieved 28 अप्रैल 2019.
  2. WHO India. Archived 26 अप्रैल 2012 at the वेबैक मशीन
  3. Government of India. 'National Cancer Control Programme'. Archived 18 अक्टूबर 2011 at the वेबैक मशीन