चिरहुला नाथ मंदिर रीवा का एक प्रसिद्ध मंदिर है जो की चिराहुला कॉलोनी के पास मौजूद चिराहुला तालाब के किनारे पर है। इस मंदिर में हनुमान जी विराजित हैं तथा मंदिर के पीछे भगवान शिव का एक विशाल मंदिर है जहां पर 12 ज्योतिर्लिंग की स्थापना की गई है। इस मंदिर में साल भर में लाखों भक्त आते हैं। हर सप्ताह मंगलवार और शनिवार को यहां भक्तों की भीड़ बहुत ज्यादा होती है। चिरहुला नाथ स्वामी के दर्शन करने के लिए भक्त यहां दूर-दूर से आते हैं।[1]

हाल ही में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धर्मेंद्र शास्त्री जी भी बनारस की ओर जा रहे थे तभी उन्हें जब पता चला कि वह रीवा में है तो उन्होंने चिराहुल नाथ स्वामी के दर्शन की इच्छा प्रकट की। और रात को 1:30 बजे चुपचाप धर्मेंद्र शास्त्री जी चिराहुला नाथ स्वामी के दर्शन किया।[2]

  1. "चिराहुलानाथ मंदिर रीवा | Chirahula Nath Mandir". Meri Baate.
  2. Madhya Pradesh, ETV Bharat. "मंदिर के सीसीटीवी में नजर आए बाबा बागेश्वर, बजरंग बली को दंडवत होकर किया प्रणाम". ETVBharat.com.