भूचुम्बकीय झंझा
पृथ्वी के चुंबकमंडल की अस्थायी अशंति जो इंटरप्लैनेट्री माध्यम में गड़बड़ी के कारण होती है
(चुंबकीय तूफान से अनुप्रेषित)
पृथ्वी के चुम्बक मंडल (मैग्नेटोस्फीयर) में में आने वाले अस्थायी विक्षोभों (डिस्टर्बैंसेस) को भूचुम्बकीय झंझा या भूचुम्बकीय तूफान ( geomagnetic storm) कहते हैं। ये विक्षोभ सौर पवनों के प्रघाती तरंगों (शॉक वेव्ज) या/तथा चुम्बकीय क्षेत्र के बादलों के पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र से अन्तःक्रिया के कारण होते हैं।