चुमार

जम्मू और कश्मीर राज्य के दक्षिणी लद्दाख क्षेत्र में स्थित सीमा चौकसी चौकी

चुमार भारत के जम्मू और कश्मीर राज्य के दक्षिणी लद्दाख क्षेत्र में स्थित सीमा चौकसी चौकी है। भारतीय एवं चीनी सैनिकों के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर आदान-प्रदान के मामले में यह चौकी सबसे संवेदनशील एवं सक्रिय चौकियों में से एक रही है।[1] [2] [3] यह लेह से १९० किमी दक्षिण-पूर्व में स्थित है।

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "चीन ने फिर की घुसपैठ, चुमार इलाके में 100 सैनिक घुसे". नवभारत टाईम्स. 18 सितंबर 2014. अभिगमन तिथि 19 सितंबर 2014.[मृत कड़ियाँ]
  2. हर 14 दिन में लद्दाख में घुस आते हैं चीन के सैनिक[मृत कड़ियाँ]
  3. घुसपैठिए चीनी सैनिकों ने भारतीय जवानों से कहा, भूख लगी है खाना दो[मृत कड़ियाँ]