चेरु
चेरु भारत की एक प्राचीन जाति। कुछ विद्वान् इसे नागजाति के अंतर्गत मानते हैं। "शेरिंग" का मत है कि असम के नागा, नागपुर के आदिवासी और नागवंशीय राजपूतों से इस जाति का घनिष्ट संबंध है। भारत के उत्तरपूर्व भाग में ही हमेशा इनकी बस्ती रही है। मध्ययुग में शेरशाह को इस जाति के मुखिया से उलझना पड़ा था। अब इस जाति का कोई स्वतंत्र अस्तित्व नहीं रह गया है। मिश्रित वर्णों में यह जाति अब भी विद्यमान है।