चैटम हाउस
चैटम हाउस (Chatham House), जिसका औपचारिक नाम अंतर्राष्ट्रीय विषयों की शाही संस्थान (Royal Institute of International Affairs) लंदन में स्थित एक लाभ निरपेक्ष व अशासकीय संस्था जिसका उद्देश्य प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय और वर्तमान घटनाक्रमों का विशलेषण करना और उनको समझना है। इस संस्था में विश्वभर के बहुत जानेमाने राजनेता व अन्य विशेषज्ञ आते हैं और विचारों के आदान-प्रदान में भाग लेते हैं। यह संस्था बातचीत में लागू होने वाले अपने चैटम हाउस नियम (Chatham House Rule) के लिए प्रसिद्ध है।[1][2]
इन्हें भी देखें
संपादित करेंसन्दर्भ
संपादित करें- ↑ 'Report of the Council of the Royal Institute of International Affairs to the 7th AGM' in The Royal Institute of International Affairs Annual Reports 1926-1931, (London: Chatham House, 1931)
- ↑ Bromby, Robin (2012-12-13),"Talkfest won't tackle the big issues Archived 2013-04-04 at the वेबैक मशीन". The Australian. Retrieved 2012-12-19.