चैत्य भूमि

डॉ॰ बाबासाहेब आंबेडकर जी का समाधिस्थल
(चैत्यभूमि से अनुप्रेषित)

चैत्यभूमि मुंबई के दादर स्थित भारतीय संविधान के निर्माता भारतरत्न डॉ भीमराव आंबेडकर जी की समाधि स्थली और बौद्ध धर्म के लोगो का आस्था का केंद्र हैं। दादर के समुद्र तट पर चैत्य भूमि स्थित है।[1][2][3][4]

चैत्यभूमि

दिल्ली में अपने निवास में ६ दिसंबर १९५६ को आंबेडकर का महापरिनिर्वाण हुआ और उनका पार्थिव मुंबई में लाया गया, चैत्यभूमि में ७ दिसंबर १९५६ को भदन्त आनन्द कौशल्यायन ने आंबेडकर का बौद्ध परम्परा के अनुसार दाह संस्कार किया था। आंबेडकर का दाह संस्कार के पहले उन्हें साक्षी रख उनके 20,00,000 अनुयायिओं ने बौद्ध धम्म की दीक्षा ली और यह दीक्षा उन्हें भदन्त आनन्द कौशल्यायन ने दी थी।

चित्र दीर्घा संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Chaitya Bhoomi". मूल से 28 सितंबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 5 सितंबर 2014.
  2. "Chaitya Bhoomi: Statue of Equality in India". मूल से 2 नवंबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2013-10-31.
  3. "Dadar Chaitya Bhoomi: Statue of Equality in India". मूल से 16 दिसंबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2013-10-31.
  4. PTI (December 5, 2012). "Ambedkar memorial: Centre okays transfer of Indu Mill land". द हिन्दू. मूल से 8 जनवरी 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 5 दिसम्बर 2013.

बाहरी कडियाँ संपादित करें