यह मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित खजुराहो के मंदिरों में एक विशिष्ट स्थान रखता हुआ मंदिर है यह पूर्णता ग्रेनाइट पत्थर पर बनी है इसमें 64 आले बने हैं वह बीच में मुख्य देवी की मूर्ति बनी है यह वर्गाकार निर्मित है तथा इसके अंदर 4.9 सेंटीमीटर चौड़ाई व 3.9 सेंटीमीटर की गहराई की मूर्तियां निर्मित है इसका प्रवेश द्वार 32 इंच का है लगभग ढाई फीट का । प्रत्येक कोठरी में 1 योगिनी की मूर्ति निर्मित है यहां अष्टभुजी देवी अभी भी विद्यमान है।