छप्पर
कच्चे मकानों, झोपड़ियों आदि की उस छाजन को छप्पर (thatch) कहते हैं जो बाँसों, लकड़ियों तथा फूस की बनी होती है। किसी प्रकार का आवरण जो रक्षा के लिए ऊपर लगाया जाय, उसे भी छप्पर कहते हैं; जैसे-नाव पर का छप्पर। इसे संस्कृत में छत्त्वर, प्रकृत में छप्पर, बंगला में छापर, ओड़िया में छपर, गुजराती में छाप्रो, नेपाली में छाप्रो और मराठी में छप्पर के नाम से जाना जाता है।