छायण
छायण भारत के राजस्थान राज्य के जैसलमेर जिले में एक गांव है, जो कि मण्डोर दहेज के पश्चात लुलावत प्रतिहारो द्वारा बसाया गया। अब छायण तीन गांव का क्षेत्र हे छायण 1 छायण 2 श्री गोविन्दसिंहपूरा (आजाद हिन्द फौज के जाबाज सिपाही स्वतंत्रता सेनानी स्व• श्री गोविन्द सिंह पड़िहार) के नाम से गांव का नाम है मंडोर के राजा राणा रूपडा जी 14 वी पीढ़ी के चमन सिंह जी के पुत्र गोविन्द सिंह पड़िहार के नाम से पोकरण विधानसभा की सबसे बड़ी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोकरण का नामकरण भी स्वतंत्रता सैनानी स्व श्री गोविन्द सिंह पड़िहार के नाम से किया हुआ हैं