जगथाना, कपकोट तहसील

भारत के उत्तराखण्ड राज्य का एक गाँव


जगथाना, कपकोट तहसील में भारत के उत्तराखण्ड राज्य के अन्तर्गत कुमाऊँ मण्डल के बागेश्वर जिले का एक गाँव है।

जगथाना, कपकोट तहसील
—  गाँव  —
निर्देशांक: (निर्देशांक ढूँढें)
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)
देश  भारत
राज्य उत्तराखण्ड
ज़िला बागेश्वर
आधिकारिक भाषा(एँ) हिन्दी,संस्कृत
आधिकारिक जालस्थल: www.uttara.gov.in

इतिहास - गांव बड़ियाकोट से  विस्थापित  दानू, बघारी और  कनेरा और वाछमी , बसेड़ा , द्वारा बसाया गया था। ऐसा माना जाता है कि पहले गांव की बसावट से पहले जंगली गांजा और अन्य पेड़ झाड़ियाँ आदि जंगल थे।  उन्होंने पुरे जंगल में आग लगाने के लिए सूखे गांजा का इस्तेमाल किया है, जो  आग कम से कम 7 दिनों तक जलती रही जब वे 7 दिनों के बाद  वापस उस स्थान पर पहुंचे तो गांजा की छड़ियों पर आग लग हुई थी और कुछ नहीं था लेकिन इनको लगा के इस गांव में हम रह कर जीवन बिता सकते है , आखिरकार उन्होंने एक गाँव बसाने का फैसला किया।  आज के समय में काफी लोग यहाँ रहे है बहुत से जाति के लोग यहाँ पर अपना अच्छा जीवन बिता रहे है,

इस गांव में कुछ ही सालो में काफी विकास हुआ है और यहाँ से कुछ ही दूरी में सुकंदा एक जगह का नाम है जहाँ घूमने जाते है ओर दूर दूर से लोंग घूमने आते है,  सुकंदा स्थान जगथाना गांव से 10 km. ऊंचाई में स्थित है,

गाँव की कुल संख्या 800 -1000 के बीच हैं, यह गाँव बागेश्वर जिले से 30 km में की दूरी में है, यह हमेशा हरयाली रहती है और यहाँ की  शुद्ध हवा मन को लुभाती है,

राजनीति

स गाँव में कांग्रेस व बीजेपी पार्टी का दबदबा है,

इस गाँव में वर्तमान समय ग्राम प्रधान - श्री बिशन सिंह वाचमी है जो गाँव में हर समय नई - नई  योजना गाँव में लाते है और जिससे गॉव के लोगों को रोजगार मिलता हैं ,

हॉल ही में  बागेश्वर  में एक सर्वे के मुताबिक जगथाना गाँव में covid से मामलो  में काफी काम केस मिले और गाँव के लोगों को कोई परेशानी नहीं करना पढ़ा, जिसमे यहाँ के प्रधान , वाट मेम्वर और अन्य गाँव के लोंगो का काफी योगदान रहा है,

उत्तराखण्ड के जिले

इन्हें भी देखें

संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें