जनसाधारण
जनसाधारण या साधारण लोग या आम आदमी (अंग्रेज़ी: common man, कॉमन मैन) किसी देश या समाज के वह लोग होते हैं जो किसी सम्भ्रांत वर्ग के सदस्य न हों, यानि उनके पास कोई विशेष या असाधारण सम्पत्ति, अधिकार, सम्मान, राजनैतिक शक्ति, सरकारी पद, प्रतिष्ठा, इत्यादि न हो। साधारण लोगों की अवधारणा में उनका बहुसंख्यक होना भी शामिल है।[1][2]