जमजुई (pubic louse या crab louse या Pthirus pubis) जूँ जैसा वाह्य परजीवी कीट है जो मानव के गुप्तांग के बालों (झाँट) में तथा भौंहों आदि में छिपकर रक्त चूसकर पोषण पाता है। यह रात में एक्टिव होकर पास सो रहे व्यक्ति तक पहुंच जाता है और इसका आयुर्वेद में एक तेल से इलाज हो जाता है। इस तेल की जानकारी राजस्थान के सीकर (वर्तमान नीम का थाना ) जिले के थोई गांव के आनंद शर्मा(पुत्र सुभाष शर्मा) के पास उपलब्ध है।

जमजुई
जननांग के आसपास के बालों में छिपे जमजुई

इन्हें भी देखें

संपादित करें