जय हो
जय हो स्लमडॉग मिलियनेयर नामक ऑस्कर पुरस्कृत बॉलीवुड के एक चलचित्र में आये गीत का नाम है। ये गीत सुखविंदर द्वारा गाया गया, ये गीत गुलजार द्वारा लिखा गया था। गीत का संगीत रहमान ने दिया था।
इस गीत की सबसे खास बात यह है कि इस गीत को तैयार करने के लिये संगीतकर ए.आर. रहमान ने सिर्फ तीन वाद्ययंत्रों का प्रयोग किया था ।
यह लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |