जसबीर सिंह भुल्लर

भारतीय (पंजाबी भाषा के) साहित्यकार (1941)

जसबीर सिंह भुल्लर (जनम 4 अक्तूबर 1941) पंजाबी के जाने माने साहित्यकार हैं वह मुखय रूप से नावल और कहानी लिखते हैं। [1] वह बाल साहित्य भी लिखते हैं।

जसबीर सिंह भुल्लर
जन्मजसबीर सिंह
4 अक्तूबर 1941
गाँव भुल्लर, ज़िला अमृतसर (अब ज़िला तरनतारन ), भारतीय पंजाब
पेशापंजाबी लेखक
राष्ट्रीयताभारतीय
विधानावल , कहानी
विषयसामजिक, बाल साहित्य

जसबीर सिंह भुल्लर का जनम 4 अक्तूबर 1941 को गाँव भुल्लर ज़िला अमृतसर (अब ज़िला तरनतारन ), भारतीय पंजाब में सरदार अमर सिंह और सरदारनी मंजीत कौर के घर हुआ। उन्होने शुरू में सेना मेन नौकरी की और कर्नल के पद तक उन्नति प कर सेवा से मुकट हो गए। ।[2] उन के कहनी संग्रह आइक रात का समन्दर को वर्ष 2014 का ढाहां सन्मान मिला था। [3] भारतीय भाषा परिषद ने कलकत्ता ने जसबीर भुल्लर को 24 अप्रैल 2024 को कृत्तित्व समग्र सम्मान से सम्मानित किया है. उन्हें प्रशस्ति पत्र के अलावा एक लाख रुपये नकद देकर सम्मानित किया है ।[4]

प्रकाषत पुस्तकें

संपादित करें
  • बाबे दीयां बाताँ
  • निकके हुँदैयां
  • जंगल टापू - 1
  • जंगल टापू- 99 (कहानी संग्रह )
  • चिड़ी दा इक्क दिन
  • सोमा जादू
  • जंगल दा रबबू
  • मगरमछाँ दा बसेरा
  • खंबाँ वाला कछुकुम्मा
  • बुध सिंह दे सेव सपने
  • पंदरां वरे तक्क (महात्मा गांधी के बचपन पर अधरात )
  • चाबी वाले खिडौने' (नवल )
  • पाताल दे गिठमुठीये (बाल नावल )
  • चिटी गुफा ते मौलसरी (नावल )
  • नंगे पहाड़ दी मौत (नावल)
  • चरीना (नावल)
  • मुहब्बत (नावल)
  • खजूर दी पंजवीं गिटक
  • कागज़ उत्ते लिखी मुहब्बत
  • इक्क रात द समुंदर
  • खिद्दो (नावल)
  • हवेली दा भूत
  • सेवा द कंम
  • किताबन वाला घर
  • उबली होई छल्ली
  • कागज़ द सिक्का
  • पहला सबक
  • वद्दे कम्म दी भाल
  • खूही द खज़ाना
  • निक्की जीही शरारत
  • लखन वेला
  • कोमल आते हरपाल ने बूते लाए
  • हरपाल स्कूल गया
  • कोमल द जनम दिन
  • नवें ग्वांढी
  • बिंदी पिनाग गई
  • कोमल , हरपाल आते डैड़ि फरक विच गये
  • कठपुतली द तमाशा
  • गुड्डे गुड्डी द व्याह

साँचा:संधर्भ

  1. "जसबीर भूल्लर  : पंजाबी कहानीयाँ". www.punjabikahani.punjabi-kavita.com. अभिगमन तिथि 2021-08-25.
  2. "ਜਸਬੀਰ ਭੁੱਲਰ Archives". The Dhahan Prize For Punjabi Literature (पंजाबी में). अभिगमन तिथि 2023-04-02.
  3. "2014 Winners Archives". The Dhahan Prize For Punjabi Literature (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 2023-04-02.
  4. https://www.tribuneindia.com/news/punjab/chandigarh-award-for-writer-bhullar-602727