जस्टिन पासेक (जन्म 27 अगस्त 1979) पनामा की एक मॉडल एवं वर्ष २००२ की मिस यूनीवर्स हैं। २००२ में पहले ओक्साना फ़ेदरोवा को मिस यूनीवर्स चुना गया था पर बाद में यह पदवी ओक्साना से छीनकर जस्टिन पासेक को दे दी गई।

परिवार एवं वयक्तिगत जीवन

संपादित करें

योस्तिन लिसेट पासेक पातिनो का जन्म खारकोव, यूक्रेन में पोलिश पिता एवं पनामा की रहने वाली माँ के हुआ था। इनका बचपन पोलैंड के गाँव Wużuczyn में गुजरा। माँ की रसायन शास्त्र की शिक्षा पूरी होने के बाद वह पनामा चली गईं।

मिस यूनीवर्स 2002

संपादित करें

प्रतियोगिता

संपादित करें

मिस यूनीवर्स के रूप में गुजरा वर्ष

संपादित करें

यह भी देखिये

संपादित करें