जहानाबाद प्रखण्ड (जहानाबाद)

जहानाबाद, बिहार का एक प्रखण्ड।


राज कुमार, कंप्‍यूटर ऑपरेटर, कलेक्‍ट्रेट, जहानाबाद निर्वाचन शाखा 

जहानाबाद- जहानाबाद जिला गया से उत्‍तर एवं पटना से दक्षिण में 45 किमी रेल मार्ग में अवस्थित है। जहानाबाद जिला पूर्व में नक्‍सल प्रभावित जिला था जिस कारण यहां के ग्रामीण इलाकों में जातिगत लडाईयां होती रहती थी। जहानाबाद जिला 1986 में गया से अलग होकर जिला बना। जिला बनने के बाद यहां पर विकास की कई संभावनाएं बनी। सरकारें बदलती गई और इस जिले का विकास भी होता गया। वर्तमान में जहानाबाद प्रखण्‍ड में कुल 93 पंचायते हैं। इस प्रखण्‍ड की प्रमुख जगहें- बराबर की पहाडियां, बीबी कमाल की दरगाह, राजेन्‍द्र पुस्‍तकालय, स्‍वामी सहजानंद संग्रहालय, आदि हैं। इस जिले में सभी वर्ग एवं धर्म के लोग रहते हैं। हिन्‍दु अधिक, मुस्‍लमान, ईसाई एवं सिक्‍ख भी यहां पर रहते हैं।