जाजनवाला गाँव हरियाणा के जींद जिले छोटा सा गाँव है, जो जींद से ४४ किलोमीटर पश्चिम में पड़ता है , तहसील नरवाना से २१ किलोमीटर और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ से १८४ किलोमीटर पर है | जनसंख्या लगभग ३००० है, आम बोलचाल की भाषा हरियाणवी और हिंदी है | गाँव में आरंभिक शिक्षा के लिए दसवी तक सरकारी स्कूल है | गाँव की सोभा, कुआँ , तालाब और मंदिर आज भी सुरक्षित एवम संरक्षित है | गाँव में लगभग हर जाती के लोग रहते है और कृषि मुख्य वयवसाय है | गाँव के यूवा शिक्षा और खेलों के प्रति जागरूक है |