जामदानि, बंगाल के सबसे महीन मलमल वस्त्र है। प्राचीन काल से यह बंगाल में जामदानि साड़ियाँ स्त्रियों की प्रिय वस्तु रही है। आज भी बांग्लादेश के नारायणगंज जिले के दक्षिणी रूपसी में जामदानि का उत्पादन होता है।

परम्परागत नीली जामदानि

जामदानि को बुनने की कला को यूनेस्को ने 'मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत' घोषित किया है।